तेंदूखेड़ा/दमोह:कलेक्टर सुधीर कोचर ने तेंदूखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पुरा, झलोंन, तारादेही, समनापुर खरीदी केंद्र दरौली का निरीक्षण किया.कई जगह खरीदी गई धान जमीन में तिरपालों से ढकी रखी थी. जिस पर रखी. धान के बाजू से चारों ओर खोदकर अस्थाई कच्ची नाली बनाने के निर्देश दिए.
जिससे बारिश में धान खराब न हो तारादेही में कुछ लोगों ने राशन मिलने की शिकायत की. जिस पर संबंधितों को हर माह नियमित रूप से राशन-वितरण करने को कहा. वहीं वारिस की संभावना को देखते हुए दिनांक 5 जनवरी तक धान खरीदी नहीं करने के निर्देश दिए है. इस दौरान नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी, आरआई धनीराम टेकाम कलेक्टर के साथ मौजूद रहे.