15 दिवस पूर्व रुपणी चौपाटी के पास व्यापारी से हुई लूट का किया खुलासा

नाहरगढ: पुलिस थाना नाहरगढ टीआई प्रभात गौड व टीम ने लुट का खुलासा कर तीन आरोपी गिरफ्तार किए। आंखों में मिर्च पावडर डालकर 40 हजार नगदी एवं 01 चैन के टुकडे लूट कर वारदात को 03 आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था।घटना में संलिप्त 03 आरोपीयों को मंदसौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लूटा गया मश्रका (30 हजार नगदी एवं चैन का टुकडा) किया गया बरामद।थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक प्रभात सिह गौड व टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे लुट करने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना नाहरगढ के अप.क्र. 473/24 धारा 309 (6) बीएनएस मे लुटा गया मश्रुका बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादी आदित्य पिता कृष्णवल्लभ मोदी उम्र 25 साल निवासी क्यामपुर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 08.12.24 को शाम 07.30 बजे करीब 03 आदमीयो द्वारा मेरी आंखो मे मिर्ची डालकर लूट की घटना कारित की गयी थी। जिसमे आरोपीयो द्वारा फरीयादी से नगदी 40,000 रुपए व सोने की एक चैन का टुकडा छिनकर भाग गये थे। जिस पर थाना नाहरगढ द्वारा उक्त अज्ञात आरोपियो के विरुध्द अप.क्र. 473/24 धारा 309 (6) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। थाना क्षेत्र मे हुई लुट के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

उक्त अपराध मे माल मशरुक व अज्ञात आरोपी की पतारसी कर मुखबीर सुचना के आधार पर आज दिनांक 27.12.24 को तीन आरोपी नितेश पिता दशरथ जाट उम्र 22 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ, जसवंत पिता मांगीलाल जाति सुर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी बेटीखेडी थाना नाहरगढ व सुनिल पिता शंकरलाल जाति मालवीय उम्र 23 साल निवासी देवाखेडा थाना नाहरगढ को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरण मे लुटा गया मशरुक बरामद किया गया।सराहनीय कार्य कार्यवाही में निरीक्षक प्रभात्त सिंह गौड, थाना प्रभारी नाहरगढ, उनि. ओ.पी. राठौर, प्रआर.का.398 दीपक सांखला, आर.287 दीपांशु, आर. 766 अरुण मेघवाल, आर. 13 विजयपाल सिंह, आर. 311 महेन्द्र सिंह, आर. 486 लाखन सिंह, आर.54 पिन्टु चंदेल, आर. 411 लियाकत मेव व टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

ऑटो पलटा, दो गंभीर

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत महगवां रोड में एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ससुर, बहू घायल हो गई। जिन्हें गंभीर चोटें आई। पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। […]

You May Like

मनोरंजन