बागली: हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व को अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया गया मंदिरों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान पर भी झांकी सजाकर जन्माष्टमी पर्व मनाया। बागली नगर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष में मंदिरों की घंटी आतिशबाजी और शंख बजाने लगे। भगवान कृष्ण की आरती के बाद सभी मंदिरों में धनिया पंजीरी सहित मौसमी फलों की प्रसादी वितरण की गई।
इस बार स्कूल सहित सार्वजनिक चौराहे पर भी कृष्ण जन्माष्टमी की झलक दिखाई दी स्थानीय थाना चौराहे पर बागली नगर परिषद की ओर से खुले रूप में बड़ी झांकी का निर्माण किया गया इस स्थान पर मटकी फोड़ आयोजन भी नगर परिषद की ओर से रखा गया था। देर रात तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचते रहे। चंपा बाग मुकुंद बाग राधा कृष्ण मंदिर छत्रपति हनुमान मंदिर जटाशंकर भोमिया जी हनुमान मंदिर मनकामेश्वर मंदिर जबरेश्वर मंदिर गायत्री मंदिर सहित कई घरो में भी भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई । सूरज नगर स्थित गौरी गणपति मंदिर में 21 किलो धनिया पंजीरी की प्रसाद बाती गई। कुछ मंदिरों में फलिहारी खिचड़ी भी बांटी गई। कालिका माता मंदिर स्थित शंकर मंदिर में 51 किलो फल का प्रसाद बांटा गया।