भोपाल, 28 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष कहे जाने वाले स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘भाजपा के पितृपुरुष एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। पार्टी के विकास व विस्तार के पर्याय आदरणीय ठाकरे जी ने अद्वितीय सांगठनिक कौशल से असंख्य कार्यकर्ताओं को राष्ट्रसेवा के लिए गढ़कर माँ भारती की सेवा में अमूल्य योगदान दिया है। आपका जीवन युवाओं को देश की सेवा की प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।’
इसके साथ ही उन्होंने स्वर्गीय पटवा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, ‘लोककल्याण के प्रेरणास्रोत, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, परम श्रद्धेय सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण के प्रति आपके संकल्प और समर्पण सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे। जनहित के लिए आपके प्रखर विचार विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे।’