भोपाल: मिसरोद इलाके में बीती रात कार की टक्कर से पल्सर बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार निर्मल सिंह ठाकुर पुत्र भगवत सिंह ठाकुर (27) शीतलधाम कालोनी मिसरोद में रहता था और प्रायवेट काम करता था.
गुरुवार रात करीब साढ़े बारह बजे वह अपने दोस्त अक्षय पटेल (36) निवासी कृष्णपुरम सिमहोद के साथ बागसेवनिया की तरफ से घर लौट रहा था. बाइक निर्मल सिंह चला रहा था. दोनों मिसरोद थाने के पास पहुंचे, तभी ग्राम बागली तरफ अचानक मुड़ी एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद निर्मल सिंह को मृत घोषित कर दिया. जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, वह एक रेत सप्लायर की बताई जा रही है. सप्लायर बागली गांव की तरफ कंस्ट्रक्शन साईड पर डंपर लेक जा रहा था. कार के पीछे रेत से भरा डंपर चल रहा था. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है.