ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई का ठाणे स्थित फ्लैट किया जब्त

मुंबई, 24 दिसंबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के करीबी सहयोगी के नाम पर ठाणे में पंजीकृत एक फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

कावेसर के नियोपोलिस टावर में स्थित यह फ्लैट अप्रैल 2022 से अस्थायी कुर्की के अधीन था। यह कार्रवाई इकबाल और उसके भाई दाऊद इब्राहिम के खिलाफ चल रहे धनशोधन मामले की जांच का हिस्सा है।

यह जांच ठाणे ‘एंटी-एक्सटॉर्शन’ सेल द्वारा दर्ज की गई जबरन वसूली की एक शिकायत पर आधारित है। यह पता चला कि इकबाल ने दाऊद इब्राहिम से अपनी निकटता का लाभ उठाते हुए अपने सहयोगियों मुमताज शेख और इसरार अली जमील के साथ एक रियल एस्टेट डेवलपर सुरेश मेहता से जबरन संपत्ति और नकदी वसूली की। लगभग 75 लाख रुपये मूल्य का यह फ्लैट शेख के नाम पर जबरदस्ती स्थानांतरित कर दिया गया था, जबकि 10 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी फर्जी चेक सहित गलत तरीकों से वसूली गई थी।

ईडी ने दो प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामले की जांच शुरू की। इनमे से एक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद इब्राहिम, अनीस इब्राहिम, छोटा शकील, टाइगर मेमन और अन्य के खिलाफ दायर की गई थी और दूसरी इकबाल कासकर और उसके सहयोगियों के खिलाफ जबरन वसूली को लेकर दर्ज की गयी थी।

 

 

Next Post

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 114वें स्थापना दिवस पर डिजिटल बैंकिंग, एमएसएमई और कम लागत वाले जमा उत्पादों पर जोर दिया

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई : सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, ने 21 दिसंबर 2024 को अपने 114वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया. इस ऐतिहासिक […]

You May Like

मनोरंजन