खरगोन व बड़वानी जिले से 09.86 लाख मदिरा जब्त, 6 प्रकरण दर्ज
खरगोन / बड़वानी. लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र 16 अप्रैल को खरगोन एवं बड़वानी जिले के संयुक्त आबकारी दल ने कार्यवाही कर 09 लाख 86 हजार रुपए की अवैध मदिरा एवं महुआ जब्त किया है।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिला खरगोन एवं बड़वानी के संयुक्त आबकारी दल द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। 16 अप्रैल को यह कार्यवाही कसरावद के भोईन्दा एवं बड़वानी में अंजड़ के करामतपुरा में प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष खरगोन श्री सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं व विनिर्माण के स्थलों पर दबिश देकर व सघन तलाशी लेकर की गई है।
इस कार्यवाही में 240 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी तथा लगभग 9500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया ने म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरण दर्ज किये है। इस कार्यवाही में जब्त अवैध मदिरा व महुआ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 09 लाख 86 हजार रुपए हैं। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल, बीना खरे, मुकेश गौर, अशोक शिंदे, सचिन भास्करे, ओमप्रकाश मालवीय, देवराज नगीना, केके शर्मा, बीएल जमरा, आनद पाल सिंह मंडलोई, कपिल कुमार मांगोदिया, तृप्ति आर्य, भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं संबंधित जिलों के समस्त मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।