भारत और कुवैत के बीच बनी द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझीदारी के स्तर पर ले जाने पर सहमति

कुवैत सिटी, 22 दिसम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझीदारी के स्तर पर ले जाने पर सहमति जताई है।

बायन पैलेस पहुंचने पर कुवैत के प्रधानमंत्री अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने श्री मोदी की अगवानी की और फिर उनका औपचारिक स्वागत किया गया। श्री मोदी ने अमीर के साथ मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने भारत एवं कुवैत बीच मजबूत ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को याद किया तथा द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक विस्तारित एवं गहन बनाने के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दोनों नेता इस संदर्भ में, द्विपक्षीय संबंधों को ‘रणनीतिक साझीदारी’ तक बढ़ाने पर सहमत हुए।

प्रधानमंत्री ने कुवैत में दस लाख से अधिक मजबूत भारतीय समुदाय की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अमीर को धन्यवाद दिया। अमीर ने कुवैत के विकास में बड़े और जीवंत भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की।

श्री मोदी ने अपने विजन 2035 को पूरा करने के लिए कुवैत द्वारा की जा रही नई पहल की सराहना की और इस महीने की शुरुआत में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अमीर को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने कल अरेबियन गल्फ कप फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उन्हें ‘विशिष्ट अतिथि’ के रूप में आमंत्रित करने के लिए भी आभार व्यक्त किया।

कुवैत के अमीर ने प्रधानमंत्री की भावनाओं के लिए आदर जताया और कुवैत तथा खाड़ी क्षेत्र में एक मूल्यवान भागीदार के रूप में भारत की भूमिका की सराहना की। अमीर ने कुवैत विजन 2035 को साकार करने की दिशा में भारत की बड़ी भूमिका और योगदान की आशा व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने कुवैत के अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया

Next Post

भाजपा मंडल अध्यक्ष को नियुक्ति के बाद हटाने पर विवाद, सिंधिया समर्थक पड़ गए भारी

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। भाजपा संगठन चुनावों को लेकर गुटबाजी सड़कों पर आ गई. अभी तक अनेक मंडल अध्यक्षों को घोषणा होने के बाद हटाया गया. ग्वालियर में आरएसएस पृष्ठभूमि के एक मंडल अध्यक्ष को हटाने के बाद सिंधिया समर्थक […]

You May Like

मनोरंजन