अनूपपुर /नवभारत/ गुरुवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत निदान गांव में परिजनों के साथ जमीन में सो रही 46 वर्षीय महिला की जहरीला सांप काटने से उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के निदावन गांव अंतर्गत गोलद्दाटोला निवासी चैना बंजारा की 46 वर्षीय पत्नी अनारकली परिजनों के साथ रात में घर में जमीन पर सो रही थी तभी गुरुवार एवं शुक्रवार की मध्य रात्रि जहरीले सर्प ने पीठ मे काट लिया जिसे परिजनों द्वारा मोटरसाइकिल से ही जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां उपचार दौरान शुक्रवार की सुबह महिला की मौत हो गई घटना की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतिका के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।