बर्न, (वार्ता) स्विट्जरलैंड ने कहा है कि यूक्रेन संघर्ष पर स्विस शांति पहल का उद्देश्य रूस को वार्ता प्रक्रिया में शामिल करना है।
स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस ने एसआरएफ प्रसारक के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “इस पहल का लक्ष्य रूस को शामिल करना है।
विचार यह है कि यह शांति सम्मेलन एक प्रक्रिया शुरू करेगा और एक राह खोलेगा, तथा रूस को निश्चित रूप से उस राह पर चलना होगा।
मैंने जनवरी में दावोस में पहले ही कहा था कि रूस के शामिल हुए बिना शांति स्थापना नहीं होगी।
मेरा रुख अब भी वही है।
”
स्विस राष्ट्रपति वियोला एमहर्ड ने 15 जनवरी को कहा था कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड को यूक्रेन पर एक शांति शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए कहा था।
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि कीव श्री जेलेंस्की के ‘शांति सूत्र’ को मंजूरी देने के लिए शिखर सम्मेलन आयोजित कराना चाहता है।
श्री कैसिस ने बाद में इस बात पर जोर दिया कि रूस को यूक्रेन संघर्ष से संबंधित किसी भी शांति प्रक्रिया का हिस्सा बनने की जरूरत है।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बुधवार को कहा कि रूस, स्विट्जरलैंड में यूक्रेन पर सम्मेलन में भाग नहीं लेगा, भले ही उसे आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया हो।
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 23 जनवरी को श्री कैसिस के साथ एक बैठक की थी और उन्हें बताया था कि रूस ने अपने तटस्थता सिद्धांतों से दूर जाने और यूक्रेन को पूर्ण समर्थन देने के स्विट्जरलैंड के फैसले को ध्यान में रखा है।