बम निरोधक दस्ते ने हाई कोर्ट में की मॉक ड्रिल

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए किया अभ्यास
इंदौर: शहर में किसी आपातकालीन परिस्थिति या लावारिस विस्फोटक सामग्री वाली वस्तु मिलने पर आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. जिसके तहत शुक्रवार को पुलिस एवं बम निरोधक दस्ते ने हाई कोर्ट परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया.पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) अंकित सोनी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभ्यास में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) राजकुमार सराफ और बीडीडीएस प्रभारी की टीम ने सक्रिय भाग लिया. यह आयोजन हाई कोर्ट परिसर में प्रदर्शित किया.

इस दौरान किसी संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री मिलने की स्थिति में सुरक्षा बल और बम निरोधक दस्ते किस तरह से कार्रवाई करेंगे, इसके बारे में बताया गया. प्राथमिक चिकित्सा किसी भी घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही आम नागरिकों और कोर्ट के स्टाफ को आपातकालीन स्थिति में सावधानी बरतने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई. अभ्यास के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट के स्टाफ और वहां मौजूद नागरिकों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आम नागरिकों को यह समझाया गया कि ऐसी स्थिति में घबराने के बजाय, पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें.

आपातकालीन सूचना के लिए सुझाव
इस दौरान टीम ने यहां के लोगों को यह भी बताया कि यदि किसी संदिग्ध वस्तु या आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़े तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें, और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें

Next Post

साथ-साथ चलते भिड़ गए दो टाईगर

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंडला: ठंड शुरू होते ही कान्हा पार्क पर्यटकों से गुलजार हो गया है। फिलहाल इन दिनों पार्क में बाघ के दीदार पर्यटकों को हो रहे है। पर्यटकों को मुन्ना की कमी तो महसूस तो होती है लेकिन […]

You May Like

मनोरंजन