जबलपुर। एसबीआई चैाक विजयनगर के एटीएम में महिला की मदद के बहाने ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर एकाउंट से 80 हजार रूपये निकाल लिए। विजय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि श्रीमती कुसुम सिंह़ 50 वर्ष निवासी बाबा बर्फानी ग्रीन सिटी के पास लखेरा मोहल्ला जिला कटनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति नरेन्द्र सिंह राज गोंड़ पुरातत्व विभाग में भवरताल गार्डन के पास चैकीदारी करते हैं तीन चार महिने से पति की तबियत खराब है चलने फिरने में असमर्थ हैं पति का बैंक खाता एसबीआई बैंक के तुलराम चैाक ब्रंाच में है उसके पति के इलाज हेतु पैसेां की आवश्यकता थी। वह अपने पति को कृष्ण कुमार के आटो में बैठाकर दोपहर लगभग 3-30 बजे एसबीआई चैाक विजयनगर के एटीएम पहुंची एवं पैसे निकालने का प्रयास किया पर पैसे नहीं निकले तो एटीएम में अंदर मौजूद एक लड़के ने मदद करने की बात कहते हुए उसका एटीएम ले लिया और उससे बातें करने लगा कुछ देर बाद एटीएम वापस किया और चला गया, बाद में देखा तो एटीएम कार्ड उसका नहीं था उसके बाद पति का मोबाइल देखा तो कुल चार बार में 40 हजार रूपये निकलने का मैसेज दिखाई दिये तब बैंक में जाकर बैंक वालों को जानकारी दी। एटीएम बंद कराया। बैंक में पासबुक में इंट्री कराने गयी तो पता चला कि उसके पति के खाते से 41 हजार रूपये और निकल गये । पति के खाते में कुल 81 हजार 713 रूपये थे जिसमें अब सिर्फ 713 रूपये बचे हैं। एसबीआई चैक वाले एटीएम के अंदर जो व्यक्ति मिला था उक्त व्यक्ति के द्वारा उसका एटीएम बदलकर उसके पति के खाते से कुल 80 हजार रूपये निकाल लिये गये है।
Next Post
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। विजय नगर एवं सिहोरा पुलिस की टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 3 तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 104 लीटर कच्ची 300 पाव देशी शराब, 2 मोबाईल एवं एक्सिस जप्त की गई। […]

You May Like
-
8 months ago
सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘युध्रा’ का ट्रेलर रिलीज