अवैध शराब की धरपकड़ में पुलिस चुस्त,आबकारी सुस्त

खंडवा: अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। विगत कुछ महीनों के आंकडे देखे तो अवैध शराब की धरपकड़ का जो अभियान आबकारी विभाग को चलाना था। वह काम पुलिस ने करते हुए अवैध शराब माफियाओं को दबोच कर अवैध शराब पकड़ी।जबकि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का काम आबकारी विभाग का है। आबकारी विभाग जिसके पास केवल मादक पदार्थों पर निगरानी रखने का ही काम है। फिर चाहे अवैध परिवहन हो या बिक्री, लेकिन इन कामों पर विभाग खरा नहीं उतर पा रहा है। पुलिस लगातार इस तरह के मामले पकड़ रही है। लेकिन महकमे के पास अंगुलियों पर गिनाने लायक भी मामले नहीं है।

अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए।थाना पंधाना की आरोपी दिनेश पिता ध्याननसिह भिलाला नि. ग्राम अस्तरिया के कब्जे से एक प्लास्टिक की केन मे 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 750/-रूपए की जप्त की गई। आरोपिया राधी बाई पति पूनम भील नि. ग्राम खिराला के कब्जे से 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 400/-रूपए की जप्त की गई। आरोपी अनिल पिता खूश्याल मोरे नि. पोखर खुर्द के कब्जे से देशी प्लेन शराब कीमती 1470/-रूपए की जप्त की गई।

आरोपी गन्नू पिता रतन भील नि. खिराला पंधाना के कब्जे से 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 400/-रूपए की जप्त की गई। थाना मांधाता के आरोपीया जनाबाई पति कैलाश भील उम्र 30 साल नि पिपल्या सेलानी के कब्जे से कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500/-रूपए की जप्त की गई। आरोपी भगवान पिता हीराजी बरगुंडा उम्र 61 साल नि मोरघडी के कब्जे से कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500/-रुपए की जप्त की गई। आरोपी सतीश पिता निलेश साकरे जाति माराठा उम्र 25 साल नि. पुलिस चौकी के पीछे देशगाँव थाना छैगाँव हाल ओंकारेश्वर के कब्जे से कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब 10 लीटर कीमती 1500/-रूपए की जप्त की गई।थाना नर्मदानगर के आरोपिया सीलाबाई पति माधव कारोले जाति भिलाला उम्र 45 साल निवासी टप्पर मोहल्ला पुनासा के कब्जे से 10 क्वार्टर देशी प्लेन मदिर कीमती 1000/-रुपए की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Next Post

निगम ने कचरा कलेक्शन के लिए 10 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे

Fri Dec 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनाया गया, सोलर प्लांट भी लगाए बुरहानपुर: बुरहानपुर नगर निगम ने कचरा संग्रहण के लिए 10 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों से निगम को डीजल पर होने वाले खर्चे की खासी बचत […]

You May Like

मनोरंजन