जबलपुर। माढोताल थाना अंतर्गत मरघटाई में बदमाश ने एक युवक की हत्या करने के इरादे से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक विनय कोल 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती मरही माता मंदिर के पास माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 9 बजे वह एवं उसका छोटा भाई करन कोल, अनुराग कोल, कार्तिक कोल मरघटाई के अंदर आग जलाकर ताप रहे थे उसी समय पुरानी बस्ती बुंदेला बाबा के पास रहने वाला साहिल उर्फ बिट्टू कोल मरघटाई के अंदर आया और उसके भाई करन कोल को पुरानी बातों को लेकर विवाद करने लगा। साहिल उर्फ बिट्टू ने करन को जान से मारने की नियत से चाकू से वार कर दिए जिससे करन को गंभीर चोटें आ गई। बीच बचाव करने लगे तो साहिल उर्फ बिट्टू कोल जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।