सतना : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना श्रीमती पावस श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को केंद्रीय जेल सतना में निरुद्ध वृद्ध बंदियों के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया.अधीक्षक केद्रीय जेल सतना श्रीमती लीना कोष्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सहायता अधिकारी मुहम्मद जिलानी, जेल उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध कुमार तिवारी, अष्टकोंण अधिकारी अभिमन्यू पाण्डेय, लीगल डिफेंस काउंसिल से डिप्टी चीफ रमाकांत पाण्डेय और लीगल डिफेंस काउंसिल से असिसटेंट जयवर्धन द्विवेदी की उपस्थिति में वृद्ध बंदियों की विधिक समस्यायों का त्वरित निराकरण किया गया. इसी कड़ी में न्यायाधीश द्वारा जेल पाकशाला और महिला वार्ड का भ्रमण किया गया. निरीक्षण के बाद न्यायाधीश द्वारा जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की गई. विधि छात्रों ने किया भ्रमण
मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतना के निर्देशानुसार इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीरामाकृष्णा कॉलेज के इंटर्नशिप प्राप्त कर रहे विधि छात्र-छात्राओं को जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में जेल का भ्रमण कराया गया. भ्रमण के दौरान इंटर्नशिप प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को जेल अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की गई
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 19 दिसंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा […]