खाद्य तेलों में टिकाव; अनाज और मीठे में मिलाजुला रुख

नयी दिल्ली 18 दिसंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल और दाल-दलहन में टिकाव रहा जबकि अनाज और मीठे में मिलाजुला रुख रहा।

 

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जनवरी का पाम ऑयल वायदा 185 रिंगिट लुढ़ककर 4704 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.80 सेंट उतरकर 39.82 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

 

इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस औरान गुड़ 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया जबकि चीनी के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

 

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में टिकाव रहा। चना, दाल चना, मसूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस के स्तर पर स्थिर रही।

 

अनाज : अनाज मंडी में मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान गेहूं 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया वहीं चावल के दाम पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

 

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

 

दाल-दलहन : चना 6750-6850, दाल चना 7750-7850, मसूर काली 7350-7450, मूंग दाल 9300-9400, उड़द दाल 9700-9800, अरहर दाल 9800-9900 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

 

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2900-3000 रुपये और चावल : 3150-3250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

 

चीनी-गुड़ : चीनी एस 4280-4380, चीनी एम. 4280-4380, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4500-4600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

 

खाद्य तेल : सरसों तेल 17069 रुपये, मूंगफली तेल 19413 रुपये, सूरजमुखी तेल 16116 रुपये, सोया रिफाइंड 15751 रुपये, पाम ऑयल 13919 रुपये और वनस्पति तेल 16484 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।

Next Post

प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.32 प्रतिशत बढ़ा

Wed Dec 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 18 दिसंबर (वार्ता) चालू वित्त वर्ष में 17 दिसंबर 2024 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 1921508 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में संग्रहित 1596932 करोड़ रुपये की तुलना में 20.32 […]

You May Like

मनोरंजन