गुना जिले में दो सगे भाईयों की हत्या, तीसरे ने भागकर बचाई जान

बुआ के लड़के हैं चारों आरोपी, एक सप्ताह पहले हुआ था विवाद

गुना: जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में 4 लोगों ने 2 सगे भाईयों पर लाठी, सब्बल और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपियों ने 2 सगे भाईयों को मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया, जबकि सबसे छोटे भाई ने किसी तरह भाग जान बचाई है।दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात रविवार शाम लगभग 7.30 बजे फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पतलीमार में सामने आई है। बताया जा रहा है कि ग्राम खोरी निवासी बारेला समाज के प्रताप, बबलू और अनिल बारेला अपने खेत पर सो रहे थे। इसी दौरान उनकी बुआ के लड़के सरूप सिंह, गंदास, प्रहलाद, वियार सिंह निवासी पतलीमार ने अचानक उनपर हमला कर दिया। तीनों भाईयों ने बचने के लिए संघर्ष किया, लेकिन चारों आरोपियों ने प्रताप और बबलू को हथियारों से जख्मी कर हत्या कर दी।

जबकि अनिल बारेला किसी तरह भाग निकला। अनिल ने हत्याकांड की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए। बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पहले आरोपी सरूप सिंह का विवाद बब्लू बारेला के साथ हुआ था। मृतक के भाई अनिल बंजारा ने पुलिस को बताया है कि लगभग तीन-चार दिन पहले आरोपियों का उनके परिवार से विवाद हो गया था। शायद इसी बात को लेकर आरोपियों ने एकराय होकर हमला बोल दिया और इस वीभत्स घटनाक्रम को अंजाम दिया है। दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह जिला अस्पताल में किया गया है। फतेहगढ़ पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मेढिय़ा कृषक हैं आरोपी और मृतक
हत्या को अंजाम देने वाले चारों आरोपी मृतकों की बुआ के लड़के हैं। उनका खेत भी पतलीमार में मृतकों की मेढ़ से सटकर लगा हुआ है। रविवार को चारों आरोपी अपने ट्यूबवैल से पानी की मोटर निकाल रहे थे। इसी बीच रोजाना की तरह मृतक और उनका तीसरा भाई अपने खेत पर आकर सो रहे थे। उन्हें भनक नहीं थी कि आरोपी उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं। चारों ने एकदम से हमला बोल दिया। कोई कुछ समझ पाता। इससे पहले पहले ही दो भाईयों को जख्मी कर दिया गया और अगला वार करते ही उनकी मौत हो गई।

Next Post

सांवेर में मोबाइल दुकान पर हुई चोरी का पुलिस ने किया उजागर

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email करीब 15 लाख के विभिन्न कंपनीयो के 92 मोबाइल व 4 एलईडी टीवी आरोपीयो से जप्त बनारस (उत्तर प्रदेश) के निकले मुख्य शातिर बदमाश । घटना के 2 दिन पूर्व आकर आरोपीयो ने की थी दुकान की […]

You May Like