खुली खदान में भरे पानी में डूबने से ग्रामीण की मौत

अनूपपुर:पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दैखल निवासी 42 वर्षीय पूरन प्रजापति घर में जलाने के लिए बंद पड़ी कोयला खदान के आसपास लकड़ी लेने गया था। ज्ञात हो कि खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा था वहीं खदान में पैर फिसलने से डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर कार्यवाई कर रही हैं।

चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि 15 दिसंबर को राजवती बाई पति पूरन प्रजापति निवासी दैखल ने चौकी में बताया कि कि 14 दिसबंर को पति पूरन प्रजापति जंगल से सूखी लकड़ी लेने गया था, जो आज तक वापस घर नहीं आया है, जिसकी तलाश गाँव वालों के साथ मिलकर शनिवार शाम से कर रहे हैं कोई जानकारी नही निल रही है। जंगल के अंदर पूर्व की खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें पानी भरा है उसके पास पूरन का झोला, गमछा पड़ा है।

खाई के पास में ही पैर फिसलने का निशान भी है आशंका हैं कि पानी में गिर कर डूब गया हो। इस पर एसडीआरएफ की गोताखोरो की टीम को पानी में उतारा गया जहां मृतक पूरन प्रजापति पिता शिवदयाल प्रजापति निवासी दैखल का शव गहरे पानी में झाड़ियों में फसा मिला जिसे बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्यवाई कर रही हैं।

Next Post

तानसेन समारोह में आए कलाकारों का नगर निगम ने किया सम्मान

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: तानसेन समारोह में आए संगीत कलाकारों का ग्वालियर नगर निगम की ओर से उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव ने सम्मान किया।तानसेन समारोह में संगीत कलाकारों का सम्मान प्रतिवर्ष नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया जाता है। शताब्दी […]

You May Like