कार्यालय सहायक का शव मिला, हत्या की आशंका

बालाघाट: जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर परसवाड़ा मार्ग पर रविवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच झाड़ियों में ई-गवर्नेंस कार्यालय के सहायक का शव मिला है। वे शनिवार रात से लापता थे। उनके सिर और माथे पर चोट के निशान हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हट्टा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान उनके पास मिले आईडी कार्ड से भटेरा वार्ड नंबर 2 में रहने वाले 35 वर्षीय अखिलेश्वर सिंह के रूप में हुई। पिता हेम सिंह ने बताया कि आखिरी बार उनसे शनिवार करीब 10 बजे मोबाइल पर बात हुई थी। उस समय फोन लगाने पर अखिलेश्वर ने कलेक्टोरेट में होने की बात कही थी। उसने कहा था कि वह मां की दवा लेकर घर आ रहा है। जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो उसे फोन किए, लेकिन फोन बंद आ रहा था। सुबह हमें हट्टा पुलिस से शव मिलने की जानकारी मिली।

पुलिस को पता चला है कि अखिलेश्वर सिंह शादीशुदा था, लेकिन उसकी पत्नी लंबे समय से मायके में रह रही है।दरअसल, हट्टा पुलिस शनिवार रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच गश्त पर थी। इस दौरान सड़क किनारे बाइक खड़ी दिखी। गश्ती दल ने आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं आया। इस पर पुलिस ने वाहन को पास के एक घर में रखवा दिया था। इसी जगह पर रविवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच पुलिस को बांस की झाड़ियों में औंधे मुंह अखिलेश्वर सिंह का शव दिखाई देने की सूचना मिली।

थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रो के मुताबिक, अखिलेश्वर सिंह के सिर और माथे पर चोट है। उसके पास से मोबाइल नहीं मिला है। रात में गश्त के दौरान पुलिस ने एक बाइक खड़ी देखी थी। परिजनों से पता चला है कि मृतक ई-गवर्नेंस कार्यालय में सहायक थे। हालांकि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।दूसरी ओर ई-गवर्नेंस, जिला प्रबंधक विवेक मेश्राम का कहना है कि रात 10 बजे तक तो कार्यालय नहीं खुला था।

Next Post

खुली खदान में भरे पानी में डूबने से ग्रामीण की मौत

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर:पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दैखल निवासी 42 वर्षीय पूरन प्रजापति घर में जलाने के लिए बंद पड़ी कोयला खदान के आसपास लकड़ी लेने गया था। ज्ञात हो कि खंडहर पड़ी एसईसीएल की खुली खदान जिसमें […]

You May Like