जबलपुर: शहर का अति व्यस्ततम नौदरा तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल विगत कई दिनों से ठप पड़ा हुआ है। जानकारों की माने तो यहां लालबत्ती का समय लगभग 30 सेकेंड के आसपास था। जिससे काफी हद तक ट्रैफिक संभला हुआ था। लेकिन पिछले 20 – 25 दिनों से यह सिग्नल पूरी तरीके से बंद हो गया है। जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। व्यस्त समय में इस तिराहे को पार करने में वाहन चालकों को लालबत्ती के हरा होने का इंतजार करना पड़ता था, परंतु अब कई दिनों से यहां का ट्रैफिक कंट्रोल से बाहर हो गया है।
वाहन चालकों के एका एक आ जाने से इस तिराहे पर जाम के हालात बन रहे है। इससे शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ रहीं है। सूत्रों की माने तो शहर में लगे ट्रैफिक सिग्नलों का रखरखाव करने वाली कंपनी की मियाद खत्म हो जाने के कारण ट्रैफिक सिग्नल अब ठप पड़ चुके हैं। ज्ञात हो कि नौदरा पुल तिराहे से होकर नगर निगम एवं यातायात विभाग के बड़े अधिकारियों का रोजाना दिन में कई बार आना जाना होता है। बावजूद इसके ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली काम नहीं कर रही है।