जबलपुर: बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सुनाचर मेें दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर डंडे से हमला कर दिया जिसमें छह लोग घायल हो गए। इसके अलवा ट्रैक्टर में भी तोडफ़ोड़ की गई।पुलस के मुताबिक मानक पटैल 55 वर्ष निवासी ग्राम सुनाचर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेती किसानी का काम करता है रात्रि 9-30 बजे परिवार जन खाना खाकर सो गये थे वह बाहर निकला तो देखा कि रज्जू पटैल, मुन्ना लाल पटेल, रामू पटैल एवं लक्ष्मण पटैल और सामलाती जगह पर टे्रक्टर ट्राली खड़े करने की बात को लेकर विवाद करने लगे, रामू पटेल ने हाथ में लिये डंडा से सिर में मारकर चोट पहुंचा दी बेटा संजय एवं दशरथ बीच बचाव करने आया तो उन पर भी हमला किया।
वहीं राम सिंह पटैल 32 वर्ष निवासी सुनाचर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेती किसानी का काम करता है अखिलेश पटैल और अखिलेश के परिवार के मानक पटेल, दशरथ पटैल, संजय पटैल चारों लाठी डंडा लेकर आये और हमला कर उसे चोट पहुंचा दी। उसका भाई लक्ष्मण एवं रज्जू बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी चारों ने लाठी डंडा से मारपीट की। ट्रेक्टर में तोडफोड की। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।