नवभारत न्यूज़
बड़वानी12 दिसम्बर.
मोक्ष दायिनी एकादशी पर पंचकोशी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई तैयारियों का 12 दिसम्बर को एसपी जगदीश डावर ने जायजा लिया। धार्मिक यात्रा में धार, खंडवा, खरगोन और बड़वानी जिलों के करीब 3000 श्रद्धालु शामिल हुए।
यात्रा ग्राम पाल्या से शुरू होकर जांगरवा तक पहुंची। वहां से एसडीआरएफ की टीमों ने श्रद्धालुओं को लाईफ जैकेट पहनाकर नावों के माध्यम से नर्मदा नदी पार कराते हुए सुरक्षित मेघनाथ घाट, निसरपुर जिला धार तक पहुंचाया।
एसपी जगदीश डावर ने यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। पूरे यात्रा मार्ग पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने समन्वय बनाकर काम किया।
इनकी रही भूमिका
इस वार्षिक धार्मिक आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की अहम भूमिका रही।