पुलिस का अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ा प्रहार

कॉबिंग गस्त के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई सैकड़ों पर शिकंजा
1224 बदमाशों की जांच कर 734 पर की कार्रवाई

इंदौर: शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है, पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों पर प्रति शनिवार को कांबिंग गश्त अभियान चला कर गुंडे बदमाशों और असामजिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस द्वारा चलाई गई काबिंग गश्त के दौरान की गई कार्रवाई में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के साथ ही अन्य 1224 बदमाशों की जांच कर 734 पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने जहां 286 से अधिक वारंट तामील करवाए, जिनमें से 52 स्थाई, 85 गिरफ्तारी व 149 जमानती वारंट है.

जबकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले 328 लापरवाह चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे 12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. जबकि 167 गुंडे, 62 नकबजन, 35 लुटेरे, 60 चाकूबाज, 23 ड्रग पैडलर्स और 123 निगरानी शुदा बदमाशों सहित 490 से अधिक अपराधियों की जांच की गई. इनमे से कुछ आदतन अपराधियों से डोजियर भरवाए गए है.

जबकि 170 बदमाशों पर बीएनएसएस के साथ ही अन्य धाराओं के तहत कुल 108 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पुलिस लगातार जिलाबदर और रासुका के तहत चिहिन्त बदमाशों पर भी कड़ी निगरानी रख रही है. पुलिस उपायुक्त अमित सिंह का कहना है कि शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में लगातार जारी रहेगी. वहीं पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि शहरवासियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई सतत जारी रहेंगी.

Next Post

नगर निगम को मिलेगी 100 करोड़ की जमीन

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आयुक्त बंगले के समीप वर्षों पुराने कब्जे हटेंगे उक्त जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग लेगा आकार फ्रीगंज क्षेत्र की बेशकीमती कीमती जमीन को लेकर नगर निगम में चली फाइल उज्जैन: फ्रीगंज में व्यस्ततम क्षेत्र की बेशकीमती जमीन नगर […]

You May Like