साफ -सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर कमिश्रर नाराज

कमिश्नर व कलेक्टर पहुंचे छात्रावास ,किया भोजन
छात्रों की सुनी समस्यांए ,अध्ययन करने का समझाया गुण

सिंगरौली : जिले के प्रवास पर आए हुए संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद एवं चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा शाम को अचानक जनजातीय महाविद्यालय बालक छात्रावास बैढ़न पहुंच कर छात्रों से हुए बच्चों को दिए जाने वाले भोजन को स्वयं खाकर भोजन की गुणवत्ता की परख किया। कमिश्नर श्री जामोद ने छात्रों से उनके नाम तथा अध्ययनरत कक्षाओं के साथ ही बच्चों के शयन कक्ष में पहुंच कर उनको प्रदाय किए गए बिस्तर सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में ले जानकारी ।

कमिश्नर ने छात्रावास के टॉयलेट एवं बाथरूम आदि का भी किए अवलोकन। साफ -सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर की नाराजगी व्यक्त किया। अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए कहा कि सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ साथ सभी कमरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखे ताकि बच्चे अच्छे से अध्ययन कर पाए। बच्चों को पढ़ने का सिखाया गुण कहा के बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ साथ सिखाए कंम्प्यूटर का ज्ञान दे। उन्होंने बच्चों को खेल के लिए किया जागरूकत तथा छात्रावास में खेल सामग्री भी उपलब्ध करवाने का निर्देश दिये।

वही जूनियर छात्रावास में भी पहुंच कर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन का किया निरीक्षण तथा कक्षा 7वीं में अध्यनरत छात्रों से 17 का पहाड़ा पढ़ाया। बच्चों की पुस्तकों एवं कॉपियों का अवलोकन किया। साथ ही सभी कमरों में ट्यूब लाइट लगाने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए कि छात्रावासों में समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाए । किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, डीपीओ राजेश राम गुप्ता अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Next Post

बीजेपी किसान मोर्चा के महामंत्री पर मारपीट कराने का आरोप

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महामंत्री के पुत्र सहित चार लोगो पर अपराध दर्ज, बरगवा थाना क्षेत्र की घटना सिंगरौली : बरगवा थाना क्षेत्र के गोदवाली में गत दिवस की रात दो पक्षो में मारपीट हुई है। वही पीड़ित पक्ष की ओर […]

You May Like