इंदौर। इलाज के पैसों के विवाद में एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
कनाड़िया थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि फरियादी कपिल उपाध्याय, जो बिचौली मर्दाना इलाके के निवासी हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप है कि आस्कर फोर्ड कॉलोनी की एक गली में अमित यादव, जूजर अली और विनय यादव ने उनसे इलाज का खर्च मांगा। जब कपिल ने रुपए देने से इनकार किया, तो आरोपियों में से एक ने कमर से पिस्टल निकालकर उन पर तान दी और धमकाने लगे।
घटना के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्टल असली थी या नकली। फिलहाल तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।