इलाज के पैसों के लिए पिस्टल से धमकी, केस दर्ज

इंदौर। इलाज के पैसों के विवाद में एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

 

कनाड़िया थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि फरियादी कपिल उपाध्याय, जो बिचौली मर्दाना इलाके के निवासी हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप है कि आस्कर फोर्ड कॉलोनी की एक गली में अमित यादव, जूजर अली और विनय यादव ने उनसे इलाज का खर्च मांगा। जब कपिल ने रुपए देने से इनकार किया, तो आरोपियों में से एक ने कमर से पिस्टल निकालकर उन पर तान दी और धमकाने लगे।

 

घटना के बाद आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिस्टल असली थी या नकली। फिलहाल तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।

 

पुलिस ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

पार्षद पति के कार्यकर्ता पर धमकी का आरोप

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में झोन कार्यालय प्रगति नगर में हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। सीएसआई संदीप कुमार दांगी की शिकायत पर भोला नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। संदीप […]

You May Like

मनोरंजन