रोम, 14 अप्रैल (वार्ता) जी7 देशों ने इजरायल पर ईरान के हमले के बाद आगे की कार्रवाइयों के समन्वय पर रविवार को चर्चा करेंगे।
ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जी7 देशों ने दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष पर रविवार को वीडियो काँफ़्रेंस के माध्यम से चर्चा और समन्वय करेंगे।
गौरतलब है कि एक अप्रैल को दमिश्क में ईरानी दूतावास से सटे कांसुलर एनेक्सी भवन पर इजरायल के हवाई हमले के जवाब में शनिवार रात ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने इजरायल पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया।
हमले में दो जनरल सहित आईआरजीसी के सात सदस्यों की मौत हो गई।
तेहरान ने जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार को दो इजरायली अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि ईरान ने 185 ड्रोन, 36 क्रूज मिसाइलें और 110 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें लॉन्च कीं।
इजरायली मीडिया ने बताया कि इजरायल ने ईरान द्वारा दागे गए 99 प्रतिशत ड्रोन और मिसाइलों को क्षेत्र में गिरने से रोक लिया है और एक निर्णायक प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा है।