कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने की चर्चा

ईवीएम मशीन में गड़बड़ी , बैलेट पेपर से हो चुनाव – संजय दत्त

इंदौर: देश में तीन राज्यों में हुए चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की गई. शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान नहीं लेना, कई सवाल पैदा करता है. कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने और कमियों को लेकर चर्चा कर रहे है.यह बात आज एआईसीसी के सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत में कही. पिछले दो दिनों से कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार के बाद संगठन को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जा रही है.

चर्चा विधानसभा वार प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त की मौजूदगी में की जा रही है. प्रदेश काग्रेस द्वारा नियुक्त शहर और ग्रामीण प्रभारी भी उनके साथ थे. आज मीडिया से चर्चा में संजय दत्त ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों को लेकर रूपरेखा बना रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में किसान आंदोलन , उसके बाद महिला अत्याचार को लेकर आंदोलन किया गया. उसमें भारी भीड़ मौजूद थी, जो सरकार की नीतियों के विरोध का प्रमाण है. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने विजयपुर सीट जीती और बुधनी सीट पर जीत अंतर बहुत कम कर दिया.
बड़े आंदोलन की तैयारियों में जुटे
उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत करने को लेकर पिछली कमियों और गलतियों को लेकर चर्चा कर रहे है. कार्यकर्ता भारी संख्या में आ रहे हैं. सरकार और प्रशासन की तानाशाही बता रहे हैं. उस पर हम एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में जुटे है. संगठन को लेकर ब्लॉक और वार्ड में पद की चर्चा के साथ मतदान वाले दिन को गंभीरता पूर्वक लेने पर विचार किया जा रहा है. बूथ स्तर पर कमजोरी के दूर करने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव ले रहे है. मीडिया से चर्चा के दौरान संजय दत्त कांग्रेस कमजोर संगठन के सवालों के उत्तर देने से बचते रहे और टालते हुए उठ गए.

Next Post

जमीन विवाद में दबंगों ने की दलित महिला की हत्या

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email परिजनों का चक्काजाम, आरोपी गिरफ्त में मंदसौर: जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ढाकनी गांव में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद हिंसा […]

You May Like