काशीपुर (उत्तराखंड) (वार्ता) धारदार गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखंड की पहली पारी को मात्र 107 रन पर समेटने के बाद उत्तर प्रदेश ने कूच बिहार ट्राफी के चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 212 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
हाईलैंडर्स स्पोर्टस अकादमी मैदान पर उत्तर प्रदेश के अक्शू बाजवा (20 रन पर तीन विकेट),किशन कुमार सिंह (28 रन पर तीन विकेट) के अलावा आदित्य कुमार सिंह और अंकुर शर्मा ने दो दो विकेट चटका कर उत्तराखंड की हालत खराब कर दी। उत्तराखंड के सात बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई अंक तक ले जाने में विफल रहे। निचले क्रम के रितिक दुहून (25) ने टीम के लिये सर्वाधिक योगदान दिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत लड़खड़ाट के साथ हुयी और उसके दो विकेट मात्र 17 रन पर गिर चुके थे। ऐसे में एक छोेर पर डटे यशू प्रधान (48) ने कप्तान भाव्य गोयल (22) के साथ स्कोरबोर्ड को चलाया जबकि बाद में भावी शर्मा (98 नाबाद) और कार्तिकेय सिंह (32) के बीच 126 रनों की साझीदारी ने उत्तर प्रदेश को 105 रन की लीड दिला दी। भावी अपने शतक से मात्र दो कदम दूर है और अब तक 14 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं।