वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत सिंह जावरा नहीं रहे

सीतामऊ। सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृह एवं उद्योग मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत सिंह जावरा के स्वर्गवास के समाचार से क्षेत्र के कांग्रेस जनों में शोक छा गया एवं बड़ी संख्या में शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है आपका अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को प्रातः 10:30 बजे जावरा में किया जाएगा। इस संदर्भ में कांग्रेस नेता सदस्य ओम सिंह भाटी ने बताया की स्वर्गीय भारत सिंह मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। आपने 1997 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की परंपरागत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कृषक नेता स्वर्गीय नानालाल पाटीदार को पराजित कर कांग्रेस का परचम फहराया था। आप छात्र जीवन से ही राजनीतिक से सक्रिय रहे जावरा नगर पालिका में पार्षद एवं कृषि उपज मंडी में डायरेक्टर पद पर जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए 1980 में विधानसभा के सदस्य बने तथा नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निर्वाह करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अर्जुन सिंह के शासन काल में गृहमंत्री एवं अन्य मंत्री पदों पर कार्य किया। आप दबंग एवं ऊर्जावान कांग्रेस के नेता रहे संगठन के जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में सदैव अग्रणी रहे एवं विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान की। शुक्रवार को आपका स्वर्गवास हो गया आपके स्वर्गवास से समूचे क्षेत्र में शोक छा गया। भाटी एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार जिला कांग्रेस महामंत्री गोविंद सिंह पवार रामेश्वर जामलिया रमेश चंद मालवीया भागीरथ बंबोरिया बंसीलाल फरकिया भैरूलाल राठौर दिनेश सेठिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की आपको अंतिम संस्कार में भी कार्यकर्ता गण एवं पदाधिकारी भाग लेने जावरा जाएंगे आपकी उम्र 80 वर्ष की थी तथा आप अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।

Next Post

माइनिंग कारपोरेशन की लापरवाही से एक माह बाद होगा सीधी रेत खदानों का फैसला...

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० रेत संविदाकार सहकार ग्लोबल लिमिटेड को राहत पहुंचाने हाईकोर्ट में माइनिंग कार्पोरेशन लिमिटेड की कमजोर पैरवी से निविदा निरस्त होने की जगह मिली मोहलत सीधी 6 दिसम्बर। रेत संविदाकार सहकार ग्लोबल लिमिटेड को राहत पहुंचाने हाईकोर्ट […]

You May Like