जेके सीमेंट की तानाशाही के खिलाफ गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने उठाया विधानसभा मे प्रश्न

पन्ना ब्यूरो

जिले के अमानगंज व सिमरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत जेके सीमेंट कंपनी पुरैना प्रबंधन द्वारा किए जा रहे अंधाधुंध अवैध उत्खनन एवं किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा सहित स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देने रॉ मटेरियल की तस्करी करने एवं बेलगाम वाहनों की वजह से आए दिन हादसों में हो रही मौतों के मामले में आवाज बुलंद करते हुए विधानसभा में प्रश्न उठाया है। विधायक श्री वर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मुझे जनता ने चुना है और मेरा दायित्व है कि जनता की समस्याओं का समाधान के लिए आगे आऊं वर्तमान में जेके सीमेंट प्रबंधन की मनमानी से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। कभी भी और कहीं भी अवैध उत्खनन शुरू कर देना, किसानों की जमीने दलालों और बिचौलियों के माध्यम से हड़पना आम बात हो चुकी है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि क्षेत्रीय बेरोजगार जो दूसरे राज्यों के महानगरों में नौकरी के लिए भटकने को मजबूर हैं उन्हें यही रोजगार मिलना चाहिए एवं किसानों की जमीने जो अधिग्रहित की जा रही है उनका सही मूल्य मिलना चाहिए यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह शांत नहीं बैठेंगे। इसके अलावा कंपनी द्वारा लोगों पर दबाव बनाकर उनकी जमीनों पर कंपनी ने अवैध कब्जा भी कर लिया है। विधायक का कहना है कि केन नदी में कचरा डालकर पानी को प्रदूषित करने का मामला भी सामने आया हैै केन नदी पन्ना जिले की प्रमुख नदी है उत्तर प्रदेश तक जाती है। यदि इस नदी का पानी प्रदूषित होता है तो इससे लोगों और पशुओं को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक राजेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने पन्ना के खजिन अधिकारी को कंपनी के अनुबंध की छायाप्रति उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र लिखा है। अनुबंध अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।

Next Post

आज का सबसे बड़ा हीरा 2 करोड़ 21 लाख मे बिका, 3 दिन मे कुल साढ़े 5 करोड़ के हीरे हुए नीलाम

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो आज हीरा नीलामी का तीसरा और अंतिम दिन था जिसमें आज के हीरा नीलामी के आकर्षण का केंद्र 69.32 कैरट का रहा है। जो 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 मे व्ही एस एसोसिएट […]

You May Like