मौसम ने ली करवट, लेकिन स्ट्रीट लाइट का नहीं बदला समय

ठंड में जल्दी चालू नहीं होती स्ट्रीट लाइट, पसरा रहता है अंधेरा

जबलपुर: ठंड शुरू होते ही मौसम ने अब करवट ले ली है, जिसके चलते शाम को जल्दी ही अंधेरा होने लगता है। लेकिन मौसम की करवट लेने के बाद भी शहर की बिजली विभाग द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटों का समय अभी तक नहीं बदला है।  जिसके कारण शाम को तो जल्दी अंधेरा हो जाता है। परंतु स्ट्रीट लाइटें अपने समय 6 बजे के बाद ही जलती हैं, जिसके चलते 5:30  से 6 के बीच में लोगों को अंधेरे में ही आवागमन करना पड़ता है। जिससे आम जनता को आने- जाने में काफी परेशानी होती है।

गली-मोहल्ले, कॉलोनी में सबसे ज्यादा आफत
पूरे शहर में स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं, जो कि अपने समय अनुसार चालू- बंद होती हैं। परंतु ठंड के मौसम में 5 बजे के बाद ही धीरे-धीरे अंधेरा होने लगता है। जिसमें 5:30 बजे तक पूरी तरह से अंधेरा हो जाता है। जिसके चलते खास तौर पर गली- मोहल्ले और कॉलोनी में अंधेरा मचा रहता है। जिससे शाम को निकलने वाले और आवागमन करने वाले लोगों को काफी मुसीबत रहती है।
कई जगहों पर 24 घंटे चालू
बिजली विभाग शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों पर कई जगहों जमकर मेहरबानी दिख रहा है। जिसमें यह देखा गया है कि शहर के कई क्षेत्रों और वार्ड के अंतर्गत लगी स्ट्रीट लाइटें 24 घंटे जलते हुए नजर आती हैं।  जिस पर यह साफ मालूम होता है कि बिजली विभाग स्ट्रीट लाइटों के ऊपर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण यह लापरवाही की भेंट चढ़ती जा रही है, खराब हो जाने के बाद भी कई जगहों पर जल्द ही इन स्ट्रीट लाइटों को सुधार कार्य नहीं किया जाता है, जिससे जगह-जगह अंधेरा भी पसरा रहता है।

Next Post

मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 16 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के ब्राजील और नाईजीरिया एवं गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रवाना हो गए। श्री मोदी ने पालम वायुसैनिक अड्डे से […]

You May Like