पहले दिन 80 किसानों ने बेचा मटर

औरिया स्थित नवीन मंडी में शुरू हुई मटर खरीदी

जबलपुर: प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में औरिया स्थित नवीन मंडी में मटर खरीदी शुरू हो गई है। नवीन मंडी को लेकर किसानों के साथ साथ व्यापारियों में भी भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है। औरिया स्थित मंडी प्रांगण में मौजूद अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पहले दिन लगभग 70 से 80 किसान ने अपना मटर बेचा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मटर मंडी के समीप स्थित सवा सौ एकड़ भूमि चिन्हित कर सब्जी एवं फल मंडी को भी एक साल के भीतर स्थापित करने योजना तैयार की जा रही है। साथ ही आने वाले समय में मटर मंडी में शेड निर्माण का कार्य भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
ट्रैफिक जाम में होता था समय खराब, अब सुविधा
कुंवरपुर गाँव से आए किसान रामेश्वर घुर्रक ने बताया कि वह 80 बोरी मटर बेचने के लिए नई मंडी आए हैं। इससे पहले शहर के अन्दर मंडी होने के कारण किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लम्बे ट्रैफिक जाम में फंस जाने के कारण किसानों का समय नष्ट हो जाता था और ईंधन की भी अच्छी खासी खपत हो जाती थी। मंडी देर से पहुँचने के कारण माल कम दाम में बेचना पड़ता था, जिसके कारण मोटा मुनाफ़ा भी नहीं होता था। रामेश्वर ने बताया कि शहर से बाहर मंडी को ओरिया में स्थापित करने के प्रशासन के निर्णय से किसानों में ख़ुशी की लहर है।

Next Post

बीएसएनएल के इंटरनेट ने रोकी बुजुर्गों की पेंशन

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पोस्ट ऑफिस का कामकाज हुआ ठप्प दूरसंचार विभाग से लेकर पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों में मचा हड़कंप उज्जैन: लाख कोशिशें के बावजूद निजी कंपनियों को टक्कर देने में सरकारी दूरसंचार विभाग कामयाब नहीं हो पा रहा है. […]

You May Like

मनोरंजन