जियावन थाना क्षेत्र के सरौंधा गांव के सड़क मार्ग की घटना
सिंगरौली :जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम सरौंधा में आज दिन सोमवार क ी रात करीब 8 बजे एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवको की दर्दनाक मौत से उनके परिजनों एवं गांव में मातम पसर गया है। यह हादसा बाईक सवार युवक बिजली के खम्भे से टकरा जाने के कारण हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र पाठक एवं कुन्दवार चौकी प्रभारी घटना स्थल पहुंच पूरे घटना क्रम की जानकारी लेते रहे।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज दिन सोमवारी की रात में दादूलाल कोल पिता छठिलाल कोल उम्र 31 वर्ष निवासी नौगई-खुरमुचा थाना चितरंगी, सीताशरण कोल पिता कैलाश कोल उम्र 30 वर्ष निवासी सरौंधा एवं रामप्रकाश कोल पिता गलनधारी कोल उम्र 40 वर्ष निवासी डोड़क ी पुलिस चौकी कुन्दवार मोटरसाइकिल में सवार घर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे थे कि बेकाबू मोटरसाइकिल बिजली खम्भे से टकरा गई।
जिसमें जोरदार टक्कर होने के कारण तीनों बाईक सवार युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीताशरण कोल एवं रामप्रकाश कोल के परिवार एवं नात-रिश्तेदार घटना स्थल पहुंच गये। वही इस घटना की सूचना कुन्दवार चौकी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाईक सवार युवको के सिर के परकच्चे निकल गये। वही यह भी चर्चा रही कि यदि हेलमेट पहने होते तो इस हादसे को टाला जा सकता था। उक्त घटना के बाद उक्त तीनों गांव में शोक व्याप्त है।