भाजपा सांसदों ने सीधी लोकसभा क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा की- अजय 

-पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा

 

नवभारत न्यूज

सीधी/सिंगरौली 13 अप्रैल।पिछले तीन चुनाव से सीधी लोकसभा से भाजपा के सांसद चुने जाते रहे हैं लेकिन किसी ने भी यहाँ की आवाज दिल्ली तक नहीं पहुंचाई| सीधी हमेशा उपेक्षित ही रहा| यह बातें कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में सिंगरौली क्षेत्र में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह ने कही ।

उन्होंने कहा कि एनएच 39 सीधी- सिंगरौली सड़क दस वर्षों में भी नहीं बन पाई है| इस मार्ग का तीन- तीन बार भूमि पूजन किया गया| अख़बारों में फोटो छपवाकर खूब प्रचार किया गया, लेकिन सड़क की दुर्दशा आज भी वैसी ही है| सिंह ने कहा कि पहले 70- 71 में मुझे चुरहट से सिंगरौली मोटरसाइकिल से डेढ़ घंटा लगता था| आज सड़क खराब होने के कारण सरई होकर जाना पड़ता है| अभी भी सीधी- सिंगरौली सड़क नही बनी|

सिंगरौली विधानसभा के जहथनी और तियरा में बोलते हुए अजय सिंह ने कहा कि दाऊ साहब ने ललितपुर -सिगरौली रेल लाइन का उद्घाटन इंदिरा गांधी से कराया था| यहां पर 10 साल से लगातार जो सांसद रही हैं वे सीधी में रेलवे प्लेटफार्म का भूमि पूजन तक कर चुकी है पर रेल की पटरी अभी भी छुहिया घाटी से इधर नही पहुंची है| सांसद ने अपने कार्यकाल मे रेल और रोड के कार्य को लेकर जब देखो तब केंद्र के मंत्री के साथ फोटो खिचवाकर अख़बार में जरूर छपवा दी लेकिन कोई काम नहीं हुआ| सांसद ने 10 साल तक फोटो खिचवाने और मीडिया में बयान देने के अलावा विकास का कोई कार्य नही किया।

Next Post

मौसम के बदले मिजाज से सांसत में पड़े अन्नदाता, आकाश में उमड़ रहे बादल

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० बूंदाबांदी एवं तेज हवाओं से खतरे का बढ़ा अंदेशा, गेंहू के फसलों की चल रही कटाई एवं गहाई नवभारत न्यूज सीधी 13 अप्रैल। तीन दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कुछ समय के […]

You May Like