रातापानी अभयारण्य टाइगर रिजर्व घोषित

 

भोपाल, 02 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल और मार्गदर्शन पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा रातापानी अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने का सैद्धांतिक अनुमोदन दिया गया था। राज्य शासन द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रस्तावित रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का रकबा 763.812 वर्ग किलोमीटर तथा बफर एरिया का रकबा 507.653 वर्ग किलोमीटर है। इस प्रकार टाइगर रिजर्व का कुल रकबा 1271.465 वर्ग किलोमीटर होगा।

रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र की सीमा के अंदर स्थित राजस्व ग्राम झिरी बहेड़ा, जावरा मलखार, देलावाड़ी, सुरई ढाबा, पांझिर, कैरी चौका, दांतखो, साजौली एवं जैतपुर का रकबा 26.947 वर्ग किलोमीटर राजस्व भूमि इन्क्लेव के रूप में बफर क्षेत्र में शामिल है। टाइगर रिजर्व में भौगोलिक रूप से स्थित, उक्त 9 ग्राम अभयारण्य की अधिसूचना में कोर क्षेत्र में शामिल नहीं हैं।

रातापानी टाइगर रिजर्व बनने से टाइगर रिजर्व का सम्पूर्ण कोर क्षेत्र रातापानी टाइगर अभयारण्य की सीमा के भीतर है। इससे ग्रामीणों के वर्तमान अधिकार में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इससे स्थानीय ग्रामीणों को पर्यटन से नये रोजगार सृजित होंगे, जिससे आर्थिक लाभ होगा। टाइगर रिजर्व गठित होने से भारत सरकार के राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से बजट प्राप्त होने से वन्य-प्राणियों का और बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को ईको टूरिज्म के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा। टाइगर रिजर्व बनने से रातापानी को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी तथा भोपाल की पहचान “टाइगर राजधानी’’ के रूप में होगी।

Next Post

नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने के लिए सामूहिक कार्रवाई आवश्यक: मीरवाइज

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 02 दिसंबर (वार्ता) कश्मीर के मुख्य मौलवी एवं हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने सोमवार को समाज से नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया। ईदगाह में आज […]

You May Like

मनोरंजन