इंडी गठबंधन के पास ना नेता, ना नीयत- अनुराग

छिन्दवाडा, 13 (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास ना नेता, न नीयत और ना ही नेतृत्व है।

श्री ठाकुर छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पांर्ढूना में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभाओं एवं युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के दिए संविधान को 62 बार संशोधित करने, उन्हें अपमानित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि यह कैसा गठबंधन है जिसका घोषणा पत्र भी टुकड़ों-टुकड़ों में आ रहा है। उधर ममता बनर्जी अपना घोषणा पत्र लेकर आती हैं, लालू यादव और उनके सुपुत्र अपना घोषणा पत्र लेकर आते हैं तो वहीं अखिलेश यादव अलग घोषणा पत्र लेकर आते हैं। इनके नेता भारत के टुकड़े करना चाहते हैं।

श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कांग्रेस के पास देश के भविष्य का कोई रोड मैप नहीं है। उनके पास कहने को कुछ नहीं है, इसलिए जनता को भ्रमित करते हैं। भाजपा सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली, शिक्षास्थली, दीक्षा स्थली और उनसे जुड़े सभी स्थलों का पंचतीर्थ के रूप में विकास किया है। यह हमारी ही सरकार है जिसने संविधान दिवस मनाया और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर विभाजनकारी नीतियां फैलती है। कांग्रेस का उत्तरप्रदेश से पलायन हो चुका है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सिर्फ कमलनाथ और नकुलनाथ तक सीमित होकर रह गई है। देश श्री मोदी के विकास पर विश्वास करता है। देश के नागरिक भाजपा को 370 पार और एनडीए को 400 पार सीटें देने का मन बना चुके हैं।

श्री ठाकुर ने पांढुर्णा में युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखती है। इसी तर्ज पर श्री मोदी की सरकार ने खेल बजट 800 करोड से बढाकर 3300 करोड किया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही पांढुर्णा को खेलकूद का सेन्टर पॉइन्ट बनाने की दिशा में काम किया जायेगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले, प्रदेश प्रवक्ता अजय धवले, प्रकाश उईके, राजू परमार उपस्थित रहे।

Next Post

रेलवे देगी स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता की गारंटी

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (वार्ता) रेल मंत्रालय ने देश के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने की गारंटी के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किये हैं। रेल मंत्रालय ने गर्मी के मौसम और संभावित […]

You May Like

मनोरंजन