इस्लामाबाद, 29 नवंबर (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर प्रांत के खैबर जिले में अभियान चलाया।
आईएसपीआर ने कहा, “अभियान के दौरान, सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने को चारो ओर से घेर लिया।” उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान चार आतंकवादी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
आईएसपीआर के मुताबिक, क्षेत्र से अन्य आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए एक निकासी अभियान चलाया जा रहा है।
सेना ने बताया कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं।