बाइक सवार तीन बदमाशों ने गाल पर मारा चाकू
भोपाल, 29 नवंबर. एमपी नगर इलाके में गुरुवार रात स्कूटर सवार एक युवक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक के गाल पर चाकू से हमला किया है. उनके बीच किसी प्रकार के विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है. हमलावरों ने ठीक से ओवरटेक करने की बात कही और चाकू मारकर गए. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एसआई राजकुमार प्रजापति के मुताबिक आमीर अहमद (32) पुरानी जेल परिसर जहांगीराबाद में रहता है और गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है. गुरुवार की रात वह रोजाना की तरह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार होकर काम से घर लौट रहा था. वह एमपी नगर जोन क्रमांक एक से कोर्ट चौराहा होकर अपने घर जाता है. रात करीब सवा आठ बजे आमीर जैसे ही पाठ्यपुस्तक निगम कार्यालय के सामने पहुंचा, वैसे ही बाइक पर सवार तीन युवक उसके नजदीक आए. उन्होंने आमीर से बोला कि गाड़ी चलाते समय ठीक से ओवरटेक किया करो. आमीर कुछ समझ पाता, इसके पहले ही बाइक पर पीछे बैठे एक युवक ने चाकू से उसके गाल पर हमला कर दिया, जिससे खून बहने लगा. हमला करने के बाद तीनों बदमाश वहां से भाग निकले. घायल आमीर ने एमपी नगर थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी. पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आमीर का कहना था कि वह आरोपियों को नहीं पहचानता है और किसी से उसका कोई विवाद भी नहीं है. पिछले हफ्ते दो युवकों पर हुआ था हमला इसी प्रकार की दो घटनाएं पिछले सप्ताह हनुमानगंज इलाके में हुई थी. हमीदिया रोड स्थित एक टायर की दुकान पर काम करने वाला युवक रात करीब सवा बारह बजे बाथरूम जाने के लिए सड़क के दूसरी तरफ गया था. वापस लौटते समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके गाल पर चाकू से महला कर दिया था. इस घटना से करीब आधे घंटे पहले इसी इलाके में बस में हेल्परी करने वाले एक युवक के गाल पर भी चाकू से हमला किया गया था. वह खाना पैक कराने के बाद पैदल बस की तरफ लौट रहा था. दोनों घटनाओं में हमलावरों का एक ही हुलिया बताया गया था. 0000000