दबंगों ने हल्का पटवारी पर लाठियों से किया प्रहार

बेदखली कराने गई राजस्व टीम पर जानलेवा हमला, पटवारी गंभीर हालत में भर्ती

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 30 अक्टूबर। जिले में दूसरों की जमीन में कब्जा करने वाले शख्स के खिलाफ राजस्व विभाग ने बेदखली का आदेश दिया था। जिसका पालन करने के लिए राजस्व विभाग मौके पर पहुंच बेदखली की कार्यवाही शुरू की तो वहां एक हिंसक के हालात बन गए और वह राजस्व विभाग के पटवारी पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। वहीं पटवारी को गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरा के ग्राम अमरहवा की है। जहाँ गुरुवार को तहसील न्यायालय के बेदखली आदेश कि पालन कराने राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी और गढ़वा पुलिस मौके पर पहुंच बेदखली की कार्यवाही शुरू की। इसी बीच आरोपी बाला प्रसाद केवट ने बेदखली टीम पर जानलेवा हमला कर पटवारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही बीच-बचाव करने आए राम सजीवन बैस को भी चोटे आई है।

बताया जा रहा कि आवेदक शिवनारायण पिता जमुना बैसवार को राजस्व विभाग कब्जा दिलाने पहुंची थी । इसी बीच आरोपी बाला प्रसाद केवट, हुकुम केवट, राजेंद्र केवट ने हल्का पटवारी बिहारी बाथम पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। जहां पटवारी के सिर में गम्भीर चोट आने से वह अचेत हो गए। वही पुलिस ने पटवारी को बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया। गढ़वा थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि राजस्व विभाग के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। राजस्व अमला पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि पुलिस के रहते कोई राजस्व अधिकारियों पर हमला कैसे कर फरार हो सकता है।

Next Post

महीनो बाद नजर आया वन प्रोडक्ट का स्टॉल 

Wed Oct 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संस्कारधानी की प्रसिद्ध चीजों को मिलेगा बढ़ावा   खबर का असर   जबलपुर। अलग-अलग जगहों के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरुआत की थी। इसके […]

You May Like

मनोरंजन