जबलपुर: विजयनगर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने कोतवाली व विजयनगर समेत कई थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों का अंजाम दिया है। इसके साथ ही पूछताछ में उन्होंने चोरी के जेवरात कालीधाम कुंड में फेंक देना भी बताया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने यहां एसडीआरएफ टीम के साथ सर्चिंग की इस दौरान चोरी का माल भी बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि विजयनगर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे जिसके आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने कई चोरियों की वारदातों को खुलासा किया है।आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा जिसमें नए खुलासे होने की उम्मीद है।