रिलायंस डिजिटल का ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’ शुरू

मुंबई 28 नवंबर (वार्ता) उद्योगपति मुकेश अंबानी की इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस डिजिटल का ब्लैक फ्राइडे सेल आज से शुरू हो गया और यह 02 दिसंबर तक चलेगा।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान रिलायंस डिजिटल, मायजियो स्टोर्स और रिलायंसडिजिटलडॉटइन पर ग्राहक को स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद पर ढेरों ऑफ़र मिलेंगे। इस साल के इस महासेल में ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफ़सी फर्स्ट बैंक और वनकार्ड के चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। फाइनेंस पार्टनर बजाज फिनसर्व और आईडीएफ़सी फर्स्ट बैंक से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने वालों उपभोक्ताओं को 22,500 रुपये तक के कैशबैक भी मिलेंगे।

सेल के दौरान आईफोन16 को मात्र 70900 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर खरीदा जा सकता है। आईपैड्स 1371 रुपये प्रति महीने की किस्त पर उपलब्ध हैं। रिलायंस डिजिटल स्टोर से ऐपल वॉच खरीद कर वॉक करने पर पॉइंट्स मिलेंगे और वांछित पॉइंट्स को भुनाकर ऐपल वॉच मुफ्त में भी हो सकती है। साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर खरीदने पर 25000 रुपये तक की छूट के साथ-साथ 8995 रुपये की कीमत वाला फिलिप्स एयर फ्रायर केवल 1999 रुपये में मिलेगा।

छात्रों और युवाओं के लिए भी इस महासेल में कई ऑफर हैं। बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप 46,990 रुपये से शुरू हो रहा है। लैपटॉप और मोबाइल पर भी छूट मिल रही है। ओएलईडी स्मार्ट टीवी पर 26000 रुपये तक की छूट तथा छोटे और घरेलू उपकरणों पर “बॉय मोर, सेव मोर” का ऑफ़र है। ग्राहक इस का लाभ उठाकर घर और रसोई को बेहतर बना सकते हैं। ऑफर के तहत एक खरीद पर पांच प्रतिशत, दो खरीद पर 10 प्रतिशत और 3 या उससे ज़्यादा खरीद पर 15 प्रतिशत की छूट के साथ आकर्षक डिस्काउंट भी मिलेंगे।

Next Post

शक्कर में उठाव, खाद्य तेल नरम, दलहन में गिरावट, तुअर सस्ती, दाल- चावल यथावत

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 28 नवंबर (वार्ता) सियागंज किराना बाजार में शक्कर में उठाव रहा। खाद्य तेलों में गिरावट हुई। आज सोयाबीन रिफाइंड सस्ता बिका। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली रही। दलहन मांग कमजोर होने से नरम रहे। दालों […]

You May Like