भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चुराने वाली गैंग पकड़ाई

जूनी इंदौर और रावजी बाजार पुलिस ने 27 आरोपियों को पकड़ा
विभिन्न कंपनियों के 32 मोबाइल किए जब्त
इंदौर:त्यौहारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों से लोगों का मोबाईल फोन चुराने वाली गैंग को जूनी इन्दौर पुलिस और रावजी बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. आरोपियों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 32 महंगे मोबाईल फोन जब्त किए गए. आरोपियों की गैंग में पुरूष, महिलाओं सहित नाबालिक बच्चें भी शामिल है. वे भीड़ में मौका पाकर चंद मिनटों में मोबाइल गायब कर देते थे.शहर में त्यौहारों पर भीड़भाड़ की आड़ में आम लोगो के मोबाईल, पर्स, चेन चुराने आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना जूनी इन्दौर और थाना रावजी बाजार की टीमों को योजनाबद्ध रूप से कार्यवाही के लिए लगाया गया. दोनों थानों की अलग-अलग पुलिस टीमें सादी वर्दी में लगाई गई.

उक्त टीमों ने ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर और उनकी जानकारी निकाल कर संयुक्त रुप से ऐसे एक गिरोह को पकड़ा गया जो त्यौहारों की भीड़ में शामिल होकर मौके का फायदा उठाकर आम लोगो की जेब से मोबाईल फोन निकाल लेते थे. पुलिस ने 27 लोगो की गैंग को पकड़ा हैं, जिसमें 9 पुरुषों के साथ महिआएँ व नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. इनके कब्जे से विभिन्न कंपनी के महंगे मोबाईलों का जखीरा कुल 32 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं. इन मोबाइलों की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं, जिनसे अन्य घटनाओं का खुलासा होने की भी संभावना हैं. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जूनी इंदौर शैलेन्द्र सिंह जादौन, उनि रिद्धि शर्मा, सउनि शिवनंदन सिंह सेंगर, प्रआर मुकेश गायकवाड़, प्रआर सतीश गौड़, आर. धर्मेन्द्र पाठक, आर. श्याम मालवीय, आर. रामप्रसाद बामने, महिला आरक्षक रेखा डॉवर और थाना रावजी बाजार के प्रआर विजय तिवारी, प्रआर प्रतिपाल सिंह चौहान, आर. कपिल रावत, आर. जबर सिंह धाकड़, मआर राजेश्वरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

पकड़े गये पुरुष आरोपियों के नाम
सोनू पवांर (उम्र 20) निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र, शुभम सोलंकी (उम्र 21) निवासी लासून गाँव महाराष्ट्र, 3. रोहित (उम्र 19) निवासी गुलगाँव पठार साँची जिला रायसेन, गणेश उदवंडिया (उम्र 25) निवासी बोरबई हरनिया दादी जिला छिंदवाड़ा, कालू पादरी (उम्र 19) निवासी सोहागपुर जंगली टोला होशंगाबाद, कानिया (उम्र 23) निवासी नगदरा टोला सोहागपुर होशंगाबाद, विनोद मोगिया (उम्र 25) निवास ज्ञानपुरा गुलगाँव जिला रायसेन, सुजित (उम्र 19) निवासी गुलगाँव जिला रायसेन और लक्की पादरी (उम्र 19) निवासी सोहागपुर जंगली टोला होशंगाबाद.

Next Post

दलाल ने आरटीओ को धमकाने के साथ की मारपीट

Sat Apr 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email माढ़ोताल थाने में दर्ज हुई एफआईआर जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत आरटीओ कार्यालय में घुसकर एक दलाल ने आरटीओ को धमकाते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर पतासाजी […]

You May Like