मुंबई 26 नवंबर (वार्ता) उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने फ्रांस स्थित टोटलएनर्जीज का भारत में अडानी समूह से संबंधित निवेश को लेकर जारी बयान पर आज स्पष्ट किया कि वह टोटलएनर्जीज के साथ किसी नई वित्तीय प्रतिबद्धता पर चर्चा नहीं कर रहा है।
एजीईएल ने मंगलवार को शेयर बाजार को जारी अपने स्पष्टीकरण में कहा, “टोटलएनर्जीज ने 25 नवंबर, 2024 को अपनी वेबसाइट पर ‘टोटलएनर्जीज का भारत में अडानी समूह से संबंधित निवेश पर वक्तव्य’ शीर्षक से जारी बयान मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित हुई है।”
कंपनी ने कहा, “हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि टोटलएनर्जीज के साथ किसी नई वित्तीय प्रतिबद्धता पर चर्चा नहीं हो रही है। इसलिए, प्रेस विज्ञप्ति का कंपनी के संचालन या इसकी विकास योजना पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।”