पेंशनर्स के लिए लगा आयुष्मान कार्ड शिविर

ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर द्वारा प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ग्वालियर के अध्यक्ष के आग्रह पर आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन श्री केला देवी मंदिर गोले के मंदिर पर लगाया गया।

प्रातः 9 बजे से आयुष्मान कार्ड बनाने की टीम की ड्यूटी लगाई गई थी। टीम के द्वारा करीबन 30 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसी दौरान प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक सरनाम सिंह जादौन अध्यक्ष प्रांतीय सलाहकार समिति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम मोहन सिंह कुशवाह प्रान्तीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष ग्वालियर द्वारा 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर सरनाम सिंह जादौन, मोहन सिंह कुशवाह, भमर सिंह जादौन, आर पी शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, हवलदार सिंह भदोरिया, ओ पी अजमेरिया, राजकुमार शर्मा, नरेंद्र सिंह राजावत, संतोष सिंह राठौर, एसो. के महानगर अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह भदोरिया, बलवीर सिंह परिहार, दिनेश चंद्र दीक्षित, कालीचरण दीक्षित, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, विशंभर सिंह सिकरवार, राम सेवक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Next Post

यादव यूके में अम्बेडकर हाउस में बाबा साहेब को करेंगे श्रद्धासुमन अर्पित

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 25 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 नवंबर को सुबह यूके डॉ. बी.आर. अंबेडकर हाउस में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। डॉ. यादव यहाँ भारतीय संविधान की प्रति लेकर जायेंगे और संविधान […]

You May Like