अखिलेश ने विजयपुर चुनाव का किया जिक्र, सिंघार ने दी भाजपा को सीख

भोपाल, 25 नवंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा मध्यप्रदेश के विजयपुर विधानसभा सीट पर हुई भारतीय जनता पार्टी की हार का सोशल मीडिया पर जिक्र किए जाने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि पार्टी को अब ‘राजनीतिक खरीद-फरोख्त’ से बाज आना चाहिए।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है। ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी।

इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए श्री सिंघार ने कहा, ”मध्यप्रदेश के विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है !!! सारी ताकत लगाकर भी भाजपा अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी! क्योंकि, दलबदल और राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना है! भाजपा ने मंत्री पद का लालच देकर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को खरीदा। उन्होंने भी तब तक विधायकी नहीं छोड़ी, जब तक उन्हें मंत्री पद देने की घोषणा नहीं हो गई! जनता ने भी रामनिवास_रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है!”

श्री सिंघार ने कहा कि भाजपा को जनता ने सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब ये अच्छा होगा कि भाजपा ‘राजनीतिक खरीद-फरोख्त’ से बाज आए।

विजयपुर में हालिया विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी और राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत को पराजित कर दिया। श्री रावत छह बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली। इसके बाद उन्हें वन मंत्री बनाया गया। उनके विधानसभा से त्यागपत्र देने के कारण यहां उपचुनाव हुआ। कांग्रेस इस जीत को अपनी बड़ी सफलता मान रही है।

Next Post

कूनो में चीता के चार नए शावकों का जन्म

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर/मुरैना, 25 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता “निर्वा” ने चार नए शावकों को जन्म दिया है और इसे भारत में चीतों को फिर से बसाने की महत्वाकांक्षी योजना की […]

You May Like

मनोरंजन