राजगढ़, 12 अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह 16 अप्रैल को अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे।
श्री सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे जब नामांकनपत्र भरेंगे, उस समय कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच ही रहें। कार्यकर्ता अपने अपने पोलिंग बूथ जाकर बूथ कमेटी की बैठक करें।
राज्यसभा सांसद श्री सिंह का राजगढ़ में मुख्य मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद रोडमल नागर से है।