ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना प्रबंधक को बर्खास्तगी का नोटिस

2.53 लाख की कुकीज मेकिंग यूनिट 10.6 लाख में थमाई
मशीनों की गुणवत्ता भी घटिया

कुकीज मेकिंग यूनिट खरीदी में गड़बड़ियां पर कलेक्टर का एक्शन

जबलपुर: मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह के लिये कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने की मशीनें कुकीज मेकिंग यूनिट खरीदने में बरती गई वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी कर समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिये प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला को उनकी संविदा सेवा समाप्त करने का नोटिस कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किया है। जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास एवं प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन अखिल शुक्ला को सप्लायर के साथ मिलीभगत से जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम तिलसानी के सरस्वती आजीविका मिशन को वाटरशेड आजीविका मद एवं बैंक ऋण के माध्यम से घटिया मशीनें अधिक कीमत पर उपलब्ध कराने दोषी पाया गया है। अधिक कीमत पर घटिया मशीनें सप्लाई कर की गई।

ऐसे उजागर हुआ घपला
धोखाधड़ी की शिकायत खुद सरस्वती आजीविका समूह की सदस्यों ने जनसुनवाई में कलेक्टर सक्सेना को की थी। कलेक्टर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुये मौके पर ही जिला पंचायत के सीईओ को जाँच करने के निर्देश दिये थे। जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई जाँच में पाया गया कि प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला द्वारा सप्लायर मेसर्स एस एस बेनीप्रसाद धरमचंद जैन के ऋत्विक जैन के साथ मिलीभगत कर 2 लाख 53 हजार रुपये की कुकीज मेकिंग यूनिट 10 लाख 06 हजार रुपये में सरस्वती आजीविका मिशन को थमा दी। जांच में इन मशीनों की गुणवत्ता को भी घटिया पाया गया।

जांच में हुआ खुलासा
सीईओ जिला पंचायत ने जाँच प्रतिवेदन में बताया कि कुकीज मेकिंग यूनिट की मशीनें सही ढंग से इंस्टाल भी नहीं की गई थी और न ही इनका प्रशिक्षण समूह की सदस्यों को दिया गया। इसके साथ ही कुकीज मेकिंग यूनिट में शामिल स्पाइरल मिक्सर का 2 लाख 12 हजार 400 रुपये का भुगतान सप्लायर को करा दिया गया, जबकि जाँच में स्थल पर चाइना मेड मशीन पाई गई और उस पर 22 हजार रुपये की कीमत भी अंकित थी।

पक्ष रखने मिला अवसर
कलेक्टर श्री सक्सेना ने महिला स्व-सहायता समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाने और प्रशासन की छवि धूमिल करने के इस मामले में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर उन्हें 29 नवम्बर की सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर समक्ष में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया है ।

Next Post

सिंघार ने कुपोषण को लेकर सरकार पर लगाया लापरवाही का आराेप

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आदिवासी बच्चों के कुपोषित होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार की लापरवाही से बच्चों को उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। […]

You May Like