ग्वालियर: अंचल में एक वक्त ऐसा था जब बहुजन समाज की चाल अच्छे-अच्छे राजनीतिक दलों के खेल को बिगाड़ देती थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में बीएसपी का कौन बने साथी जैसे हालात नज़र आ रहे हैं. ग्वालियर चंबल अंचल की चारों लोकसभा सीट पर बीएसपी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही है. बीएसपी को सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बागियों से उम्मीद है. लेकिन वह बागी भी 2019 के परिणाम के चलते राजनीतिक दांव खेलने से डर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के बीएसपी उम्मीदवारों और उनके नतीजे इस तरह थे…
ग्वालियर- ममता बलवीर सिंह कुशवाह 3.74% वोट दर के साथ 44677 वोट हासिल किए औऱ तीसरे नबंर पर रहीं.भिंड- बाबू राम जमोर 6.93% वोट दर के साथ 66613 वोट हासिल किए. तीसरे नम्बर पर रहे.मुरैना- करतार सिंह 11.38% वोट दर के साथ 129380 वोट हासिल किए और तीसरे नंबर पर रहे.गुना- धाकड़ लोकेंद्र सिंह राजपूत 3.18% वोट दर के साथ 37530 वोट हासिल किए और तीसरे नंबर पर रहे.
कांग्रेस और भाजपा दोनों का ही कहना है कि बहुजन समाज पार्टी से उसका कोर वोटर अब दूर हो रहा है. बहुजन समाज पार्टी अब राजनीति से अपना अस्तित्व खो चुकी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का कहना है कि एक वक्त था जब बहुजन समाज पार्टी संविधान बचाने के लिए लड़ती थी, लेकिन अब वह ईडी-सीबीआई के डर से चुनाव से दूरी बना रही है.