लाड़ली बहना योजना के लिए फिर शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, योजना से वंचित महिलाओं को मिलेगा लाभ

हर माह लाभार्थी महिलाओं के खाते पहुंचती है 1250 रूपए की राशि

ग्वालियर: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना का लाभ प्रदान करने के लिए एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए सरकार के द्वारा पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष से 60 वर्ष की महिला हर महीने 1250 रुपए प्राप्त करती हैं। इस योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मई 2023 में की गई थी। जिन महिलाओं ने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। लोकसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने बाद आवेदन की तिथि घोषित की जाएगी।
महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्नति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने योजना लागू की थी। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रारंभ में 1000 रुपये प्रति माह दिए गए थे। इसके बाद रक्षाबंधन में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह की गई थी। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की लाखों करोड़ों महिलाओं को मिल रहा है।
चुनाव के बाद हो आवेदन शुरू होने की उम्मीद
सरकार ने इस योजना की राशि 1250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रति माह करने का ऐलान किया है। जिले में ऐसी हजारों महिलाएं हैं जिन्होंने अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है। जिले की जिन पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ है वे उसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करें। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही करने वाली है। लोकसभा चुनाव के बाद ही इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

बता दें लाड़ली बहना योजना हाल के दिनों में शुरू हुई सबसे ज्यादा चर्चित योजना रही। इसकी सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में साल २०२३ के नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित रूप से जीत मिली। जबकि 2003 से लगातार सत्ता में रहने वाली पार्टी को लेकर यह भविष्यवाणियां की जा रही थीं कि इस बार प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। लेकिन इस लहर पर लाड़ली बहनों ने पानी फेर दिया।हालांकि सत्ता में आने के बाद शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब विपक्ष ने लाड़ली बहना योजना बंद करने का आरोप लगाया था लेकिन यह योजना चलती रही। इस माह की ५ तारीख को भी लाभार्थी महिलाओं के खाते में राशि डाली गई।

Next Post

10वीं में शिक्षा एवं 12वीं में फैजान विद्यालय के बने टॉपर

Tue May 14 , 2024
सिंगरौली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आज कक्षा 10वीं एवं 12वंी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें डीपीएस विंध्यनगर के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत छात्रा शिक्षा सिंह 98 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं के छात्र मो. फैजान ने 95. 40 के साथ विद्यालय में टॉप किया है।डीपीएस विद्यालय […]

You May Like