15 किलो गांजा समेत 1.40 लाख नगद
जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं भेड़ाघाट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 15 किलो गांजा समेत 1 लाख 40 हजार रूपए नगद जब्त किए गये। क्राइम एएसपी समर वर्मा ने बताया कि संजीवनी नगर पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा अंधमुख वायपास नगर निगम शुलभ काम्पलेक्श के पास चैकिंग की जा रही थी उसी समय स्कूटी चालक शरद अवधवाल 59 वर्ष निवासी परसावाड़ा एवं पीछे बैठे अजीत मरकाम 26 वर्ष निवासी धनवंतरीनगर को रोका गया। स्कूटी की तलाशी लेने पर बोरी मेें 10 पैकिट एवं पिट्ठू बैगे में 5 पैकिंटों में कुल लगभग 15 किलो गांजा मिला। इसके अलावा 1 लाख 40 हजार रूपये नगद मिले। पूछताछ करने पर बाबू भाई रांझी वाले के द्वारा गांजा खरीदने के लिये उक्त रूपये एडवांस दिया जाना बताया। दोनों आरोपियेां के कब्जे से लगभग 15 किलो गांजा कीमती लगभग 3 लाख रूपये का एवं नगद 1 लाख 40 हजार रूपये, बिना नम्बर की एक्सिस जप्त करते हुये आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
घाट में घेराबंदी, दो किलो गांजा मिला
इधर भेड़ाघाट पुलिस ने हरे कृष्ण आश्रम सरस्वती घाट के पास दबिश देते हुए मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 2 किलो गांजा, मोबाईल, मोटर सायकिल जप्त की गई। पुलिस ने बताया कि बिलखरवा निवासी रितिक पटैल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही की गई।
सात दिन में 26 सौदागर दबोचे
उल्लेखनीय है कि विगत 7 दिनों में गांजा, स्मैक एवं नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 26 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से 61 किलो 254 ग्राम गांजा, कीमती सवा 12 लाख रूपये का एवं 26 ग्राम स्मैक, 65 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।